दुमका, अक्टूबर 9 -- रानेश्वर, प्रतिनिधि। प्रखंड के सालतोला पंचायत के नया पाड़ा में लगे ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण परेशान हैं। गांव में अंधेरा पसर गया है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिक विगत 4 महीना से बिजली ट्रांसफार्मर जला हुआ है। ट्रांसफार्मर जल जाने से बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हुई है। उपभोक्ताओं की ओर से विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवेदन सौंप गांव में जला हुआ बिजली ट्रांसफार्मर को अविलंब बदलने की मांग किया है। आवेदन में ग्राम प्रधान बाले मुर्मू, कार्तिक माल, बड़ मरांडी, निर्मल मरांडी, शिवधन मरांडी, राजा मुर्मू, मंटू मरांडी, रंजीत मरांडी, सूरज मोहाली समेत दर्जनों ग्रामीण हस्ताक्षर अंकित किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...