गिरडीह, मई 20 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड की गांडेय पंचायत के हडमाडीह गांव के खरबोना टोला के ग्रामीण पिछले 10 दिनों से अंधेरे में रहने को विवश हैं । उक्त टोला में ट्रांसफार्मर खराब रहने के कारण बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित है । ग्रामीणों ने अपनी समस्या के विषय में गांडेय पंसस मधुमाला देवी को जानकारी दिया । जानकारी मिलने पर पंसस प्रतिनिधि श्याम पाठक उक्त गांव पहुंचे और ग्रामीणों की समस्यायों को देखा । ग्रामीणों की समस्यायों को देखते हुए गांडेय पंसस मधुमाला देवी ने कोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी को आवेदन देकर नई ट्रांसफार्मर की मांग किया है । पंसस ने आवेदन की प्रतिलिपि प्रखंड विकास पदाधिकारी गांडेय , सहायक अभियंता बिजली विभाग को भी दिया है । बता दें कि उक्त टोला में लगभग 200 की आदिवासी आबादी रहती है । किसी कारण वश उक्त टोला में लगा ट्र...