कुशीनगर, जून 30 -- फाजिलनगर। 132 केवीए विद्युत उपकेंद्र कसया से आने वाली बिजली को उपकेंद्रों को आपूर्ति देने वाला मुख्य ट्रांसफार्मर जल जाने से फाजिलनगर क्षेत्र सहित अन्य उपकेंद्रों में विगत 24 घंटे से विद्युत आपूर्ति बंद हो गई है। इससे सैकड़ों उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। फाजिलनगर विद्युत उपकेंद्र को कसया 132 केवी बिजली घर से आपूर्ति करने वाला मुख्य ट्रांसफार्मर बीती रात फाल्ट के चलते रात नौ बजे जल गया, जिससे फाजिलनगर क्षेत्र के लगभग 170 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, महामंत्री व्यास सिंह, युवा व्यापार मण्डल अध्यक्ष धीरज वर्मा, विजय तिवारी, राजेंद्र यादव, दिनेश आदि का कहना है कि फाजिलनगर में पहले से ही फाल्ट और लो वोल्टेज से उपभोक्ता परेशान थे, अब जब...