बहराइच, जुलाई 3 -- तेजवापुर, संवाददाता। तेजवापुर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के चेतरा गांव में बुधवार रात करीब दो बजे 25 केवीए के ट्रांसफार्मर जल गया। जिससे बिजली गुल हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना एसडीओ को दी। 14 घंटे बिजली गुल होने से इस भीषण गर्मी में करीब 100 घरों के लोग परेशान रहें। ग्रामीण कृष्ण कुमार शुक्ला, महेंद्र तिवारी, कमलेश शुक्ला, अवधेश, मौजीराम, दुखराम, बाबादीन, उदयराज ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने से भीषण गर्मी में ग्रामीण परेशान रहे। बिजली संबंधित जानकारी के लिए जेई को फोन मिलाते रहे। उनका मोबाइल स्विच ऑफ रहा। तेजवापुर प्रभारी जेई ललित कुमार से बात करने की कोशिश की तो उनका सीयूजी नंबर बंद रहा। फखरपुर एसडीओ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर लग रहा है। ग्रामीणों को जल्द ही बिजली मिल जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...