अलीगढ़, दिसम्बर 27 -- अकराबाद, संवाददाता। कोतवाली पुलिस ने ट्रांसफार्मर चोरी की घटनाओं पर प्रभावी कार्रवाई करते हुए चोरी कराने व चोरी का सामान खरीदने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में एक वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से ट्रांसफार्मर के पार्ट्स, लोहे का सामान, एक अवैध चाकू तथा नकदी बरामद की है। कोतवाली अकराबाद पुलिस टीम ने अधौन मोड़, अनवराबाद रोड के पास से अभियुक्त कृष्ण कुमार गोटेवाल पुत्र रामस्वरूप उर्फ रामगोपाल, निवासी मानिक चौक, थाना गांधीपार्क को गिरफ्तार किया । आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अन्य साथियों के माध्यम से विभिन्न गांवों से ट्रांसफार्मर चोरी कराकर उसका सामान सस्ते दामों में खरीदकर बेचता था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर चोरी किए गए ट्रांसफार्मरों के पार्ट्स, लोहे के एंगल व रॉड, एक अवैध चाकू तथ...