सिमडेगा, जुलाई 1 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड मुख्यालय के संतोषी मंदिर के पास लगा ट्रांसफार्मर खराब होने से पिछले छह दिनों से जलडेगा पूर्वी क्षेत्र अंधेरे में डूबा है। पिछले गुरुवार को ही ट्रांसफार्मर खराब हो गया है। इस कारण आसपास के मोहल्लों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। बच्चों, बुजुर्गों और बीमारों की परेशानी बढ़ गई है। दुकानें और छोटे व्यवसायों में भी कामकाज ठप हो गया है। छात्रों को पढ़ाई में रुकावट आ रही है। उपभोक्ताओं ने बिजली विभाग से अतिशीघ्र बिजली आपूर्ति करने की माँग किए हैं। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...