गोपालगंज, सितम्बर 23 -- हथुआ,एक संवाददाता अनुमंडल अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल में पिछले पांच दिनों से अंधेरा पसरा हुआ है। ट्रांसफार्मर में आई तकनीकी खराबी के कारण पूरे परिसर की विद्युत आपूर्ति बाधित है। इस वजह से यहां रहने वाले स्वास्थ्यकर्मी व कार्यालयकर्मी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। बिजली गुल रहने से आवासीय परिसर में पीने के पानी की आपूर्ति भी प्रभावित हो गई है। हथुआ विद्युत आपूर्ति शाखा के कनीय अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि नया ट्रांसफार्मर मंगाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...