बागपत, जून 21 -- ट्रांसफार्मर अत्यधिक ओवरलोड होने के कारण लगातार विद्युत केबल, मशीनों में आग लगने व फाल्ट की समस्या से उपभोक्ताओं को राहत नहीं मिल पा रही है। शहर व गांव के उपभोक्ताओं को विद्युत संकट से निजात नहीं मिल पा रही है। खपत अधिक होने से ट्रांसफार्मर, मशीनों पर दबाव बढ़ता ही जा रहा है। शहर में जगह-जगह विद्युत केबल व ट्रांसफार्मर में आग लगने से लेकर फाल्ट लगने की घटनाएं ज्यादा बढ़ती जा रही है। गुरुवार की रात्रि भी बिनोली रोड, बावली रोड, बिजरौल रोड, बडोली रोड पर लाइनों में फाल्ट आने, फ्यूज उड़ने की घटनाएं सामने आती रही। शाहमल एनक्लेव में रखे ट्रांसफार्मर, केबल में आग लग गई। सूचना पर विद्युत आपूर्ति बंद कराई गई। कालोनीवासी ने इसके बाद किसी तरह आग बुझाई। विद्युतकर्मियों ने मौके पर पहुँचकर आये फाल्ट व जल गए केबल को ठीक कर आपूर्ति सुचारू कर...