साहिबगंज, जून 12 -- पतना। पलटनिया पथ पर झिकटिया चौक के पास बुधवार को झिकटिया के बिजली उपभोक्ताओं ने नये ट्रांसफार्मर की मांग को लेकर चक्का जाम कर दिया। इससे उस पथ से राहगीरों को आवागमन में परेशान हुई। चक्का जाम में शामिल लोगों ने बाइक को भी पार नहीं होने दे रहा था। जानकारी के अनुसार झिकटिया गांव में लगे 200केवीए का ट्रांसफार्मर बीते 4 मई को तेज बारिश के साथ बारिश व आसमानी बिजली कड़कने से खराब हो गया था। ट्रांसफार्मर खराब होने के बाद से ही उपभोक्ता नये ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे थे। वहीं बुधवार को विद्युत बोर्ड ने 200 केवीए का ट्रांसफार्मर पहुंचाया । उपभोक्ताओं ने पुुराना ट्रांसफार्मर देख विरोध करते हुए नये ट्रांसफार्मर की मांग करने लगे । इसी क्रम में दोपहर 12 बजे से बांस बल्ला से रोड को जाम कर दिया। विद्युत बोर्ड के एई सत्यम मरांडी ने बता...