गोंडा, मई 10 -- खरगूपुर, संवाददाता। ट्रांसफार्मर से निकली चिंगारी से आठ घर जल गए।वहीं एक गाय की झुलसकर मौत हो गई। क्षेत्रीय लेखपाल ने मौके पर पहुंचकर आग से हुए क्षति का आकलन कर विभाग को रिपोर्ट भेजने की बात कही है। शनिवार दोपहर खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बराहेमा के मजरा दर्जी पुरवा में अचानक ट्रांसफार्मर से चिंगारी निकलने लगी। देखते ही देखते ट्रांसफार्मर के पास बने नियामत के छप्परयुक्त मकान पर चिंगारी गिर गई जिससे आग लग गई। थोड़ी देर में सलामू, शब्बीर,जाकिर हुसैन,रज्जाक अली, शमीम,रफीक व यासीन के घर आग की चपेट में आ गए। वहीं, नियामत के एक गाय की जलकर मौत हो गई। ग्रामीणों व फायर ब्रिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग की घटना से नकदी, जेवर, कपड़ा, राशन व अन्य उपयोगी सामान जल गया। अचानक आग लगने से आठों अग्नि पीड़ितों का लगभग आठ से...