बरेली, अगस्त 12 -- ‎बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर में मजदूरों की पुलिया के पास एक युवक का शव पड़ा मिला। इलाकाई लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ‎मंगलवार सुबह गंगापुर में मजदूरों की पुलिया के पास दीवार व ट्रांसफार्मर के बीच एक युवक मृत अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस ने बिजली निगम को जानकारी दे आपूर्ति बंद करा शव को बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान बबलू (20) पुत्र राजेंद्र निवासी आलमगीरीगंज कोतवाली के रूप में हुई। पूछताछ में लोगों ने पुलिस को बताया कि युवक नशे का लती था। मृतक किन परिस्थितियों में ट्रांसफार्मर के पास पहुंचा इसकी जांच की जा रही है। मृतक के पेट में जलने के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिंदी हिन्द...