बुलंदशहर, जून 11 -- भीषण गर्मी के चलते बिजली की खपत बढ़ने के कारण ट्रांसफार्मर और केबल में आग लगने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। इसी के चलते सोमवार की पूरी रात शिकारपुर क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ठप रही है, जिससे लोग पूरी रात परेशान रहे हैं। मंगलवार को पैंठ इलाके में स्थित बिजलीघर के ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने विकराल रूप ले लिया। जिसके चलते ट्रांसफार्मर से सटे रखे खोखा में भी आग लगने की संभावना बन गई थी। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग की लपटों पर नियंत्रण किया। क्षेत्र के अन्य कई ट्रांसफार्मर के हीट होने, खराब होने और जगह-जगह केबलों में आग लगने की घटनाओं के चलते पूरी रात विद्युत आपूर्ति ठप रही, जिस कारण मंगलवार की सुबह लोगों को पानी की भारी दिक्कत पैदा हुई और पूरी रात बच्चों को गर्मी में बिलबि...