बागपत, नवम्बर 3 -- बालैनी क्षेत्र के पुरा महादेव और काँसापुट्ठी गांव के जंगल से चोरो ने दो ट्रांसफार्मरो का सामान चोरी कर लिया। जिसके चलते एक दर्जन किसानों की ट्यूबवेल बंद पड़ी और उन्हें सिंचाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र के पुरा महादेव और काँसापुट्ठी गांव के जंगल से बीती रात्री चोरों ने वहां लगे बिजली ट्रांसफार्मरो से सामान चोरी कर लिया।सुबह जब किसान अपने खेतो पर पहुँचे तो उन्हें घटना का पता चला। ट्रांसफार्मर का सामान चोरी होने से एक दर्जन किसानों की ट्यूबवेल बंद पड़ी है और किसानों को अपने खेतों में सिंचाई करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।किसानो का कहना है कि पुलिस रात में गश्त के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करती है अगर पुलिस सही तरीके से गश्त करे तो ऐसी घटना घटित होने से बच जाए।पुलिस चोरों की तलाश में लगी हुई है।...