फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 22 -- अमृतपुर, संवाददाता। गंगापार के आधा दर्जन से अधिक गांव में इस बार गर्मी के मौसम में ग्रामीणों को बिजली के लिए दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ेगा। आवेरलोडिंग की जो समस्या रहती थी वह भी नही होगी। ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि कर दी गयी है। लीलापुर मे 63केवी के स्थान पर 100 केवी, नगलाहूशा में दो ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गयी है।इसमें एक 63 और दूसरा 25केवी का था। इसे 100 और 63केवी किया गया है। बिरसिंहपुर, करनपुर दत्त, नौसारा, मोकुलपुर, दंाडीपुर, हरसिंहपुर गहलवार में जो ट्रांसफार्मर लगे हैं उनकी क्षमता वृद्धि की गयी है। प्रभारी अवर अभियंता शिवम तिवारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर को लगवा दिया गया है। गर्मी के मौसम में लोगों को दिक्कत नही होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...