लखनऊ, अगस्त 19 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता ट्रांसपोर्ट नगर के 48 भूखंडों की बुधवार को नीलामी होगी, जिनकी अनुमानित कीमत 50 करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है। ये भूखंड वर्षों से खाली पड़े थे, लेकिन विभागीय लापरवाही के कारण इन पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही थी। एलडीए के उपाध्यक्ष की पहल पर इन भूखंडों की सूची जारी कर विज्ञापन दिया गया और लोगों से आपत्तियां मांगी गईं। प्राधिकरण ने पिछले महीने ही इन भूखंडों की नीलामी प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके तहत इनकी बोली लगाई जाएगी। नीलामी आनलाइन होगी। एलडीए का मानना है कि इन भूखंडों की नीलामी से प्राधिकरण को न केवल बड़ी आय होगी बल्कि ट्रांसपोर्ट नगर क्षेत्र में व्यावसायिक गतिविधियों को भी बढ़ावा मिलेगा। वहीं, लंबे समय से इन भूखंडों पर नजर गड़ाए बैठे कारोबारियों और निवेशकों में भी उत्सुकता बनी हुई है।

हिंद...