लखीमपुरखीरी, फरवरी 20 -- खीरी टाउन कस्बे के मोहल्ला पट्टीरामदास निवासी मोहम्मद कामिल अंसारी ने एक ट्रांसपोर्ट कर्मचारी पर दो बोरे चोरी करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया है। मोहम्मद कामिल अंसारी ने बताया कि वह बीटल नट्स और डली का व्यवसाय करता है। 19 अक्तूबर 2024 को पीजी ट्रेडर्स 53/6 महेश्वरी मार्केट कनाल रोड, कानपुर से तीन पैकेट सुपारी-डली की खरीद की थी। डली के सभी बोरे में 65 किलोग्राम डली थी जिसकी कीमत 23,880 रुपये थी। 23 अक्तूबर 2024 को जब बुक कराई गई डली लेने मोहल्ला उदयपुर लालपुर स्थित ट्रांसपोर्ट पर गया तो वहां मौजूद कार्यालय प्रभारी सुंदर रस्तोगी निवासी मोहल्ला नई बस्ती ने दो तीन दिनों के भीतर बोरे ले जाने की बात कही। समय बीत जाने के बाद जब दोबारा ट्रांसपोर्ट पर गया तो कार्यालय कर्मचारी कामेश्वर ने ब...