हल्द्वानी, दिसम्बर 21 -- हल्द्वानी। कोतवाली हल्द्वानी क्षेत्र में एक ट्रांसपोर्ट कारोबारी पर हमले, मारपीट और गाली-गलौज के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रामपुर रोड निवासी शंकर कुमार भुटियानी ने पुलिस को बताया कि वह अपने भाई विनोद आनन्द से मिलने 13 दिसंबर की रात जय दुर्गा ट्रांसपोर्ट, पीसीएफ परिसर, बरेली रोड गए थे। उसी दौरान वहां मौजूद गगन सेठी पुत्र सिंदू सेठी ने कथित रूप से उनसे गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर आरोपी ने किसी ठोस वस्तु से उनके सिर पर वार किया और हाथापाई की, जिससे पीड़ित का चश्मा टूट गया और बाईं आंख में गंभीर चोट आई। आरोपी ने जान से मारने की धमकी भी दी। कोतवाल विजय मेहता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...