रुद्रपुर, सितम्बर 26 -- किच्छा, संवाददाता। ट्रांसपोर्टर के खाते से साइबर ठगों ने 6 लाख 9 हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। न्यू इंदौर-अमृतसर रोड लाइंस किच्छा के स्वामी सुशील कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी आवास विकास ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनका अकाउंट रुद्रपुर के एक बैंक में है। बीती 23 सितबंर को किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके खाते से नौ बार में कुल 6,09,223 रुपये निकाल लिए। इसका उन्हें कोई मैसेज भी नहीं मिला। ट्रांसपोर्ट स्वामी ने पुलिस से आरोपी को तलाश कर उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...