लखनऊ, मई 27 -- कृष्णानगर निवासी ट्रांसपोर्टर शैलेंद्र गुप्ता ने चार लोगों पर उन्हें पीटने और लूटने का आरोप लगाते हुए मानकनगर थाने में तहरीर दी है। शैलेंद्र के मुताबिक शनिवार को रात करीब दस बजे वह बाइक से घर लौट रहे थे। वह मानकनगर के कनौसी पुल के नीचे पहुंचे थे तभी चार बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उन्हें पीटना शुरू कर दिया। फिर उनकी जेब में रखे आठ हजार रुपये और मोबाइल लूट कर भाग निकले। थाना प्रभारी अजीत सिंह के मुताबिक जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...