नोएडा, जून 19 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ट्रांसपोर्टर ने अपने दो चालकों पर पिकअप गाड़ी लेकर फरार होने का आरोप लगाया है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। दिल्ली निवासी सचिन राठी ने पुलिस को बताया कि ग्रेनो वेस्ट में उनकी ट्रांसपोर्ट कंपनी है। उनका आरोप है कि अभिषेक और शैलेंद्र उनकी पिकअप गाड़ी चलाते थे। कुछ दिनों पहले दोनों को नौकरी से निकाल दिया गया। फिलहाल गाड़ी को सूरज चल रहा था। सूरज ने गाड़ी अपने किराये के मकान के सामने खड़ी कर रखी थी। आरोप है कि 12 जून को अभिषेक और शैलेंद्र सूरज के पास पहुंचे और गाड़ी की चाबी मांगी। इसके बाद दोनों गाड़ी लेकर भाग गए। एक सप्ताह बाद भी दोनों गाड़ी लेकर वापस नहीं लौटे। पीड़ित को शक है कि आरोपी उनकी गाड़ी को किसी को बेच सकते हैं। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लि...