देहरादून, सितम्बर 13 -- ट्रांसपोर्टनगर में 25 तक रहेगी बिजली गुल देहरादून, ट्रांसपोर्टनगर के वाइल्ड लाइफ फीडर पर आगामी 25 सितम्बर तक रोजाना सुबह दस से शाम चार बजे तक शटडाउन होगा। इस दौरान टर्नर रोड बिजलीघर के अधीन इलाकों में तकनीकी मरम्मत के कार्य होंगे। एसडीओ टर्नर रोड कुलदीप बिष्ट ने बताया कि कुछ लाइनों में कंडक्टर बदलने के कार्य होंने हैं। जिससे चोयला, तुंतोवाला रोड, बर्थवाल चौक, पट्टियोंवाला, ग्रीन एवेन्यू, भूतोवाला, यूनियन बैंक रोड, शिवालिक एन्क्लेव, अमर भारती आदि इलाकों के उपभोक्ताओं को परेशानी हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...