सोनभद्र, मई 31 -- अनपरा,संवाददाता। पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमों के निजीकरण का विरोध कर रही विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति को अब अंतरराष्ट्रीय संस्था ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल इंडिया का भी साथ मिल गया है। ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल भारत में कार्यकारी निदेशक रमानाथ झा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर ट्रांजैक्शन कंसल्टेंट ग्रांट थॉर्टन पर पेनल्टी लगने और भ्रष्टाचार के मामले को उठाया है। संघर्ष समिति ने शनिवार को मुख्यमंत्री को ट्रांसपेरेसी इंटरनेशनल के पत्र की प्रतिलिपि संलग्न करते हुए भ्रष्टाचार के इस मामले पर तत्काल कार्यवाही की मांग की है। संघर्ष समिति ने कहा कि ट्रांसपेरेंसी इंटरनेशनल के पत्र में उठाए गए बिंदुओं पर कार्रवाई की जानी चाहिए। अन्यथा सारे मामले में भ्रष्टाचार की आशंका बलवती होती जा रहीहै। समिति का आरो...