गुड़गांव, मई 18 -- गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेस वे पर एक ट्रांसजेंडर को लिफ्ट देना एक युवक को महंगा पड़ गया। इसने युवक से दुर्व्यवहार करके रुपये मांगे। इसके अलावा युवक की सोने की चैन चोरी कर ली। थाना बजघेड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सेक्टर-106 स्थित पारस ड्यूज निवासी अभिषेक कुमार ने पुलिस में शिकायत दी कि दो अप्रैल की देर शाम को द्वारका एक्सप्रेस वे पर किसी काम से जा रहा था। बजघेड़ा फ्लाईओवर के समीप एक ट्रांसजेंडर खड़ा था। इसने सेक्टर-109 स्थित कनसेंट मॉल के लिए लिफ्ट मांगी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने उसे लिफ्ट दे दी। रास्ते में इस ट्रांसजेंडर ने उससे दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया। उससे रुपयों की मांग की। उसे उतारने के बाद पाया कि उसकी सोने की चैन भी गायब है। शिकायतकर्ता ने कहा कि द्वारका एक्सप्रेस वे पर इस तरह का एक गिरोह पिछले कु...