रुद्रपुर, जून 13 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप श्मशान घाट रोड पर गुरवार रात पुलिस को एक अधेड़ का शव मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस उसकी शिनाख्त में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे श्मशान घाट रोड से गुजर रहे लोगों को सड़क किनारे एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा दिखाई दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह अधेड़ काफी समय से क्षेत्र में ही रह रहा था और लोगों से मांगकर खाना खाता था। पुलिस ने अधेड़ की शिनाख्त करने की कोशिश की, लेकिन कुछ पता नहीं चला है। थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की उम्र करीब 55 वर्ष होगी। उसकी शिनाख्त करने की कोशिश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...