रुद्रपुर, अक्टूबर 4 -- रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप पुलिस ने मेले से लौट रही महिला का मंगलसूत्र छीनकर फरार हुए झपटमार को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी मोहन चंद्र पांडे ने बताया कि कमल किशोर पुत्र महेश चंद्र निवासी राय कॉलोनी ने तहरीर दी थी कि बुधवार को वह अपनी पत्नी और बच्चों के साथ दुर्गा पूजा मेले से लौट रहे थे। गोल मड़ैया के पास एक युवक ने उनकी पत्नी के गले से मंगलसूत्र झपट लिया और फरार हो गया। शुक्रवार को मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सिडकुल स्थित एक कंपनी के पास से आरोपी राकेश यादव पुत्र धनी यादव निवासी श्मशान घाट रोड थाना ट्रांजिट कैंप को छीने गए मंगलसूत्र सहित गिरफ्तार कर लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...