बिजनौर, नवम्बर 17 -- मां केला देवी चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में साहित्य कला सेवा संस्थान ने साहित्य और शोध जगत में निरंतर सक्रिय प्रतिभाओं को राष्ट्रीय मंच देने की दिशा में एक पहल शुरू की है। संस्थान ने घोषणा की है कि वर्ष 2025 से उत्कृष्ट और मौलिक योगदान देने वाले साहित्यकारों व कलाकारों को प्रतिवर्ष 'माहेश्वर सृजनशील सम्मान' प्रदान किया जाएगा। इस सम्मान में एक लाख रुपये, प्रशस्ति पत्र, उत्तरीय और स्मृति चिन्ह शामिल रहेंगे। वहीं पत्रकारिता की गरिमा और निष्पक्षता को सशक्त करने के उद्देश्य से ट्रस्ट ने मुरादाबाद मंडल के एक चुनिंदा पत्रकार को प्रतिवर्ष 51 हजार रुपये, प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का भी निर्णय लिया है। चयन प्रक्रिया तीन सदस्यीय समिति द्वारा पारदर्शी तरीके से बहुमत के आधार पर होगी। 16 नवंबर को आयोजित बैठक म...