अमरोहा, अक्टूबर 1 -- हसनपुर, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के गांव शेखपुर झकड़ी के आश्रम के नजदीक स्थित स्वामी रामप्रसाद उदासीन ट्रस्ट की भूमि पर अवैध कब्जा करने की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम तहसीलदार के नेतृत्व में मंगलवार दोपहर पुलिस बल समेत पहुंच गई। अवैध बताए जा रहे निर्माण कार्य को ढहा दिया। हालांकि, पुलिस की मौजूदगी के चलते टीम को किसी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा। ट्रस्ट के मुख्य प्रबंधक व संचालक महामंडलेश्वर स्वामी कपिल मुनि शिष्य सुखदेव मुनि ने बीती 27 सितंबर को तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर कहा था कि कई लोग उनके शेखपुर झकड़ी स्थित आश्रम एवं स्वामी रामप्रसाद उदासीन ट्रस्ट की कृषि भूमि पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अवैध निर्माण कार्य करने वाले लोगों के नाम भी बताए थे। कहा कि यह लोग ट्रस्ट की भूमि पर मकान बनाना चाहते ह...