नैनीताल, मई 12 -- गरमपानी। गरमपानी को बेतालघाट से जोड़ने वाली शहीद बलवंत सिंह रोड पर रविवार शाम एक ट्रक हादसाग्रस्त हो गया। भारी बारिश के दौरान निर्माण सामग्री लेकर बड़धो से भुजान की ओर जा रहा ट्रक बढ़ेरी के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। हादसे में वाहन चालक को मामूली चोटें आईं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और चालक को वाहन से निकालकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया। गनीमत रही कि हादसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...