बेगुसराय, नवम्बर 23 -- मंझौल, एक संवाददाता। गढ़पुरा- मंझौल पथ पर महुआ मोड़ संत समाधि स्थल के पास रविवार की सुबह एक ट्रक और स्कूल वेन के बीच टक्कर में स्कूल वैन क्षतिग्रस्त हो गया जबकि स्कूल वैन का चालक जख्मी हो गया। वैन में स्कूली बच्चे नहीं रहने के कारण बड़ा हादसा टल गया। टक्कर के समय गाड़ी में सिर्फ स्कूल गाड़ी का ड्राइवर ही था। जख्मी चालक का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल मंझौल में कराया गया। बताया जा रहा है कि टक्कर के तुरंत बाद मंझौल थाना के एसआई महेंद्र सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंच दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर मंझौल थाना ले आये। घटना के बाद सड़क पर यातायात प्रभावित हुआ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...