बिहारशरीफ, अगस्त 1 -- नालंदा, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के भदारी गांव के राइस मिल के पास लावारिस हालत में खड़े ट्रक से 645 बोतल विदेशी शराब बरामद की गयी है। थानाध्यक्ष निशि कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर छापेमारी की गयी। अंधेरे का लाभ उठाकर धंधेबाज व चालक भाग निकले। ट्रक की तलाशी लेने पर कट्टू के नीचे छिपाकर लायी गयी शराब के कार्टन बरामद किये गये। ऐसा लगता है कि कुछ मात्रा में शराब को उतार लिया गया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। ट्रक के मालिक, चालक और धंधेबाज की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...