मोतिहारी, सितम्बर 27 -- घोड़ासहन। घोड़ासहन-ढाका सड़क पर पुरनहिया मोड़ के निकट ट्रक का रस्सा काट 61 बोरा चावल की चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। ट्रक के चालक अलीगढ़ निवासी नीतू कुमार ने पुलिस को दिये आवेदन में बताया है कि 20 सितम्बर की रात वह 1420 बोरा चावल लाद कर दिल्ली से चला था। गुरुवार की सुबह पौने पांच बजे वह घोड़ासहन के जगीरहा मोड़ चौक पहुंचा। वहां उसने मो.खुदरूद्दीन मियां की चाय दूकान पर चाय पिया। चालक के अनुसार चाय पीते ही वह गहरी नींद में चला गया। नींद खुलने पर देखा कि ट्रक का रस्सा काट कर 61 बैग चावल उतार लिया गया है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। तदनुसार आगे की कारवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...