गोरखपुर, नवम्बर 24 -- महुआपार, हिन्दुस्तान संवाद। बड़हलगंज थाना क्षेत्र के एनएच-29 पर चौतीसा गांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रेलर से लगभग 250 लीटर डीजल चोरी हो गया। सैदपुर, गाजीपुर निवासी चालक ओमप्रकाश साहनी ने थाने में तहरीर दी है। उसके अनुसार वह वाराणसी में ट्रेलर की टंकी फुल कराकर गगहा के लिए चला था। बड़हलगंज पार करने के बाद नींद आने पर उसने चौतीसा प्लांट के पास वाहन खड़ा कर आराम किया। सुबह छह बजे जागने पर टैंक टूटा मिला और डीजल गायब था। चालक ने 112 पर सूचना दी। पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...