पूर्णिया, मार्च 2 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। ट्रक से 1058.250 लीटर विदेशी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। धराए आरेपियों की पहचान अररिया जिले के पैक टोला वाड्र नंबर 13 निवासी रोशन कुमार एवं सदर थाना के जिरोमाइल लखनझरी निवासी मो आसिफ के रूप में हुयी है। केहाट थाना परिसर में ट्रैफिक डीएसपी कौशल किशोर कमल ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लाइन बाजार होते शराब लदी ट्रक पूर्णिया बस स्टेण्ड की ओर जाने वाली है। फोर्ड कंपनी चौक से पुलिस ने पीछा करते हुए ट्रक को जेल चौक पर रूकवाया। ट्रक की तलाशी के दौरान इसकी ट्राली के ऊपर छिपाकर लायी जा रही शराब बरामद की गयी। पूछताछ के दौरान पाया गया कि शराब अररिया से पूर्णिया लायी जा रही थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...