गंगापार, जून 24 -- मऊआइमा, हिन्दुस्तान संवाद। मऊआइमा थाना पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। टीम ने एक ट्रक से 100 किलो अवैध गांजा बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थ की अनुमानित कीमत 50 लाख रुपये आंकी गई है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने देर रात करीब एक बजे मऊआइमा फोरलेन स्थित पटेल ढाबा के पास फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे खड़े एक संदिग्ध ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर उसमें लदे बिजली केबल के नीचे छिपाकर रखी गईं चार बोरियों में भरी गांजा की खेप बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम पुरसंत पुत्र उधेयमहो बेहरा, निवासी लोई मुंडा, थाना पूनाकूट, जिला अंगुल, उड़ीसा बताया। आरोपी ने बताया कि वह ट्रक का चालक है और उसे यह माल लोडेड अवस्था में मिला था, जिसे...