हापुड़, फरवरी 20 -- हापुड़। बाबूगढ़ थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग नौ पर गांव रसूलपुर फ्लाई ओवर के पास एक कार अनियंत्रित होकर पीछे से ट्रक में घुस गए। दुर्घटना में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि, कार चालक घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार से घायल को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त कार हटवाकर यातायात सुचारू कराया। पुलिस मृतक व घायल के परिजन को हादसे की सूचना दे दी है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि बुधवार सुबह कार चालक जिला मुरादाबाद के बिलारी क्षेत्र के गांव मोहम्मद इब्राहिमपुर निवासी गुलाब रब्बानी और पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी के गुलशन प्रधान के साथ गढ़मुक्तेश्वर की तरफ जा रहा था। जैसे ही...