प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 7 -- अंबेडकर नगर का रहने वाला 22 वर्षीय प्रदीप कुमार ट्रक पर खलासी का काम करता है। दिलीपपुर थाना क्षेत्र के सराय भवानी गांव में स्थित आकाश ईंट उद्योग पर अयोध्या से ईख की खोईया पहुंचाने के लिए आया था। ईंट भट्ठे पर सामान उतारने के दौरान वह करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया। भट्ठे पर मौजूद अन्य मजदूर व ट्रक चालक अमरजीत यादव आनन-फानन में उसे लेकर सीएचसी पट्टी पहुंचे। जहां से मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ रेफर कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...