चंदौली, जनवरी 7 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा रिंगरोड के समीप पुलिस ने बुधवार की भोर ट्रक के केबिन से 7 लाख रुपए मूल्य के 79 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद किया। इस दौरान पुलिस ने मौके पर ही ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। गांजा की खेप उड़ीसा से लेकर ट्रक चालक पहुंचा था। पुलिस आरोपी चालक से पूछताछ कर मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई में जुटी है। अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय मय एसआई अनिल कुमार यादव, पंकज सिंह, आरक्षी नील कमल यादव, प्रवेश कुमार सिंह, राजेंद्र यादव क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसीबीच मुखबिर से सूचना मिली कि उड़ीसा से गांजा की खेप ट्रक से आने वाला है। इसकी जानकारी होने पर पुलिस टीम रेवसा रिंग रोड के समीप बैरिकेडिंग कर घेराबंदी कर वाहनों की जांच पड़ताल करने लगी। इसी दौरान बिहार से एक ...