कौशाम्बी, जनवरी 27 -- राजस्थान के भरतपुर निवासी मोतीलाल शर्मा (65) पुत्र संतोष कुमार महाकुम्भ में संगम स्नान करने प्रयागराज गए थे। सोमवार की भोर लौटते वक्त प्रयागराज-कानपुर नेशनल हाईवे पर सैनी ओवरब्रिज के ऊपर उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से जाकर भिड़ गई। हादसे में कार चालक राहुल बघेल (30) पुत्र बादल बघेल व रेनू शर्मा (36) पत्नी मोतीलाल शर्मा घायल हुए। दोनों को मेडिकल कॉलेज मंझनपुर में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना में कार सवार मोतीलाल शर्मा और अल्का शर्मा बाल-बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...