बेगुसराय, जुलाई 15 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। रिफाइनरी थाना के हरपुर ढाला के समीप एनएच-31 किनारे खड़े किए गए एक ट्रक से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 4152.24 लीटर विदेशी शराब, एक मोबाइल, एक जीपीएस, एक फास्टैग, एक आधार कार्ड व एक ड्राइविंग लाइसेंस बरामद ककिया है। पुलिस ने ट्रक समेत चालक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस को चालक ने बताया कि वह कश्मीर राज्य के जम्मू जिले के मुठी दवाना जम्मू तेलॉन तिलो गोल गुजरला कैंप निवासी स्व. कुलवंत का 38 वर्षीय पुत्र रविन्द्र सिंह है। एसपी मनीष कुमार ने मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...