गाजीपुर, मई 2 -- भांवरकोल, हिन्दुस्तान संवाद। जिलाधिकारी के निर्देश पर जनपद से बिहार में भेजे जाने वाले गेहूं की बड़ी खेप को गुरुवार की रात को उपजिलाधिकारी हर्षिता तिवारी ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के पास पखनपुरा के पास से पकड़ा। कागज नहीं दिखा पाने पर 30 टन गेहूं को जब्त कर लिया गया। मंडी शुल्क की चोरी कर यह गेहूं बिहार भेजा जा रहा था। उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने गुरुवार को आधी रात में सुल्तानपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते ट्रक पर लादकर बिहार जा रहे 30 टन गेहूं को पखनपुरा के पास पहुंचते ही पकड़ लिया। चालक 30 टन गेहूं से संबंधित कोई भी कागज नहीं दिखा सका। जिसके आधार पर मौके पर मौजूद नायब तहसीलदार श्रीभगवान पांडेय ने गेहूं समेत ट्रक को स्थानीय पुलिस को सुपुर्द कर दिया। आवश्यक कार्रवाई के लिए मंडी समिति के सचिव को भी निर्देशि...