गाज़ियाबाद, नवम्बर 30 -- गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र में सड़क किनारे खड़े ट्रक में बाइक टकराने से युवक की मौत हो गई। युवक के भाई ने मसूरी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। हापुड़ में रहने वाले अनिल कुमार ने बताया कि 22 नवंबर को उनका भाई चंचल कुमार बाइक से किसी जरूरी काम से हापुड़ से गाजियाबाद गया था। रास्ते में मसूरी थाना क्षेत्र में भगवती कॉलेज के पास सड़क पर खड़े ट्रक से उसकी बाइक टकरा गई। ट्रक चालक ने किसी प्रकार का अवरोधक चिह्न नहीं लगाया था, जिसके चलते हादसा हुआ। टक्कर इतनी भयंकर थी कि चंचल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसीपी का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...