प्रयागराज, सितम्बर 12 -- प्रयागराज। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के बनर्जी रोड पर गुरुवार की देर रात ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार की मौत हो गई। आसपास के लोगों ने ट्रक चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी, तो खलबली मच गई। रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। खुल्दाबाद पुलिस के अनुसार, लूकरगंज निवासी गोविंद का बेटा 32 वर्षीय शनि एक परचून की दुकान पर काम करता था। वह रोजाना की तरह गुरुवार की रात लगभग 11 बजे दुकान से छूटने के बाद स्कूटी से घर लौट रहा था। रास्ते में बनर्जी रोड पर गुजरे रहे ट्रक को बाएं तरफ से ओवरटेक करने में स्कूटी अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक के पिछले चक्के की चपेट में आने से शनि की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि ट्रक चालक को हिरासत में लेकर...