चंदौली, मई 24 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के छित्तमपुर गांव में शनिवार की सुबह 11 बजे ट्रक के चपेट में आकर साइकिल सवार युवक कि मौत हो गई। घटना के बाद ट्रक छोड़कर चालक भाग निकला। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। परिजन और ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर धरना पर बैठ गये। पुलिस के काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण शांत हुए। पुलिस शव कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र खजूर गांव निवासी रंगू चौहान का 34 वर्षीय पुत्र तिलकु चौहान मजदूरी करता था। वह शनिवार की सुबह साइकिल पर सवार होकर पीडीडीयू नगर मजदूरी करने आ रहा था्। वह जैसे ही छित्तमपुर गांव के समीप पहुंचा कि बालू उतारकर पीडीडीयू नगर से रामनगर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया। इससे युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद ट्...