मोतिहारी, मई 10 -- मेहसी, निज संवाददाता। ट्रक के चक्का के नीचे दब जाने के कारण 35 वर्षीय ट्रक चालक की मौत शनिवार अहले सुबह घटना स्थल पर हो गयी। घटना एनएच 28 पर मेहसी थाना क्षेत्र के मानर बरजी गांव के सहनी लाइन होटल पर घटी है। मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ट्रक ड्राइवर का नाम अमन दीप कुमार(35) ग्राम तलवारी थाना पदौर ज़िला वरवाल पंजाब का रहने वाला बताया जाता है। शुक्रवार की रात्रि चालक सहनी लाइन होटल पर गाड़ी खड़ी कर खाना खाकर गाड़ी में ही सो गया। शनिवार सुबह गाड़ी के आगे आकर अगला चक्का को चेक कर रहा था। अचानक ट्रक आगे की ओर अचालक लुढ़कने लगा। चालक वहां से भागता तब तक ट्रक के चक्का के नीचे दब गया। स्थानीय लोग वहां पहुंच कर बाहर निकलने का प्रयास किया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की सूचना मिलते मेहसी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव के अन्य लोगों के म...