गोरखपुर, अप्रैल 20 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद गुलरिहा थाना क्षेत्र में सड़क पर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी का मामला सामने आया है। चोर की हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। ट्रक मालिकों द्वारा पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग। जानकारी के मुताबिक, मुगलान सिरसिया निवासी रामसागर मौर्य ने पुलिस को बताया कि ट्रक गिट्टी बालू में चलता है। आरोप है कि 18 अप्रैल की रात में ट्रक गुलरिहा नहर पर खड़ी थी। ट्रक में लगभग 310 लीटर डीजल था। अलसुबह करीब दो से तीन बजे के बीच में ट्रक से डीजल चोरी हो गया। चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...