गौरीगंज, नवम्बर 24 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के हाइवे स्थित इटरौर गांव के निकट तेज रफ्तार बाइक सवार माहेमऊ निवासी राजकुमार सड़क के किनारे खड़ी ट्रक से जा टकराया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राजकुमार को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। इस सम्बंध में एसएचओ धीरेंद्र यादव ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...