लखनऊ, नवम्बर 4 -- किसानपथ आउटर रिंग रोड पर चिलौली अंडरपास के पास मंगलवार सुबह ट्रक की टक्कर से तेज रफ्तार कार पलट गई। हादसे में कार सवार दम्पति समेत चार लोग घायल हो गए। कार सवार बिहार के मुजफ्फरपुर से गुरुग्राम जा रहे थे। इंस्पेक्टर काकोरी सतीश चंद्र राठौर ने बताया कि कार सवार घायलों में 40 वर्षीय विक्कू कुमार उनकी पत्नी अंशु, बेटा आरव शांडिल्य, भतीजी शुभम कुमारी घायल हो गई। कार सवार बिहार के मुजफ्फरपुर से गुरुग्राम सेक्टर-12 के सुखराली इलाके में जा रहे थे। सुबह तेज रफ्तार कार चिलौली अंडरपास के पास ट्रक से टकरा कर सर्विस लेन पर पलट गई। चीख पुकार सुनकर दौड़े राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से कार में फंसे घायलों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल ले जाया गया। वहां उनका इलाज कराया ...