चंदौली, अक्टूबर 13 -- नियामताबाद, हिन्दुस्तान संवाद। अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के समीप नेशनल हाईवे के किनारे खड़े ट्रक में रविवार की सुबह पीछे से डीसीएम भारवाहक चालक ने टक्कर मार दी। इसमें डीसीएम चालक इटावा निवासी 30 वर्षीय नितिन केबिन में फंसकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिसकी इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना देने के बाद पोस्टमार्टम को भेज दिया। इटावा जिले के आनन्द टोल प्लाजा निवासी डीसीएम भारवाहन चालक नितिन रविवार की सुबह चन्दौली की ओर से वाराणसी की तरफ जा रहा था। वही अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के समीप खड़े ट्रक में डीसीएम की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि डीसीएम चालक केबिन में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायल चालक को केबिन से निकाला गया। व...