चंदौली, फरवरी 11 -- सैयदराजा, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के नौबतपुर बार्डर मेडिकल कॉलेज के समीप नेशनल हाइवे पर सोमवार सुबह मारुति ब्रेजा कार असंतुलित होकर आगे जा रहे ट्रक से टकरा गई। इस दौरान कार सवार पांच लोग घायल हो गये। बिहार औरंगाबाद के रहने वाले श्रद्धालु प्रयागराज से वापस घर लौट रहे थे। घायलों की चीख पुकार सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में जुट गये। वहीं पुलिस सभी घायलों को निजी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती करा दिया। वही क्षतिग्रस्त कार को क़ब्ज़े में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। बिहार औरंगाबाद निवासी अरुण कुमार, नेहा, मनोज कुमार, सुनिता, जसमीत मारुति ब्रेजा कार से प्रयागराज कुंभ से स्नान कर वापस लौट रहे थे । वह जैसे ही नौबतपुर मेडिकल कॉलेज नेशनल हाईवे पर पहुंचे कि असंतु...