अलीगढ़, जनवरी 26 -- इगलास, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के मथुरा रोड स्थित करबन नदी के पास ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहे बाइक सवार संतुलन बिगड़ने के कारण गिर पड़े। घटना में गंभीर चोट आने से बच्ची की मौत हो गई। बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य से डिस्चार्ज कर दिया गया है। बताया जाता है कि रविवार शाम करीब 5:30 बजे कस्बा इगलास से संगीला निवासी, अंकित कुमार पुत्र अनिल कुमार, विनीत(18) पुत्र महाराम तथा किटी पत्री विजेन्द्र सिंह (5) बाइक से अपने गांव जा रहे थे। करबन नदी के समीप आगे चल रहे ट्रक चालक द्वारा अचानक ब्रेक लगाने से पीछे चल रहे संगीला निवासी बाइक चालक का संतुलन बिगड़ गया और बाइक पीछे स...